नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय शामिल होंगे कार्यक्रम में
भोपाल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर शुक्रवार, 13 सितम्बर को प्रात: 10 बजे नरोन्हा प्रशासन अकादमी में नगरीय सुशासन – मानव अधिकार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष (कार्यवाहक) मनोहर ममतानी करेंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य राजीव कुमार टंडन भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के ऑडिटोरियम (लघु सभागार) में होगा।
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की जानकारी, नगर निगम भोपाल, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का प्रेजेन्टेशन भी होगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी होगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत