– स्कूल शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है पुस्तकालय
भोपाल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नवीन सुविधाओं के साथ कॉम्प्टीशन कार्नर प्रारंभ किया गया है। पहले इस पुस्तकालय में 60 सीटों की व्यवस्था थी। छात्रों की मांग एवं बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वर्तमान में सीटों की क्षमता को बढ़ाकर 160 सीट कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को बताया कि पुस्तकालय में लैपी लैब की नवीन सेवा प्रारंभ की गई है। यह मध्यप्रदेश की एकमात्र लैब है, जिसमें 12 लैपटॉप को लैपी लैब मेम्बरशिप कार्ड से लैपटॉप डिस्पेंसर द्वारा इश्यू किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत