HimachalPradesh

विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक

शिमला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आरम्भ की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा, हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक वर्ग-2 और वरिष्ठ सहायक) तकनीकी व गैर तकनीकी, आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी और कराधान निरीक्षक, परिवहन विभाग के अधिकारी व पात्र कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारी व पात्र कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ता अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के सहायक अभियन्ता, राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं इस 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी।

पेपर नम्बर एक ‘वित्तीय प्रशासन’ में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा मण्डी तथा धर्मशाला केन्द्रों में भी किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top