Haryana

जींद: सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने किया उचाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा

उपमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करने पहुंचे सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य।

जींद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उचाना एवं नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने उचाना विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में चल रही नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को निरीक्षण किया। उचाना विधानसभा क्षेत्ररिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य भी मौजूद रहे।

कृष्णा आदित्य ने नामांकन प्रक्रिया में लगाई गई टीमों की एक-एक टेबल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली और उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि वे उम्मीदवार के प्रत्येक कॉलम को अधिकारी बारीकी से देख कर भरना सुनिश्चित करें। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव ड्यूटी को पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाएं।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के खर्च संबंधित पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रखें। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 16 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top