CRIME

अनूपपुर: अवैध कोयला ले जाते पांच ट्रेलर वाहन जब्‍त, मालिकों के विरूद्ध मामला दर्ज

जप्त ट्रेलर वाहन हिरासत में चालक

अनूपपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रामनगर थाना अंतगर्त ट्रेलर वाहनो में डोला से आमाडांड से चोरी का अवैध कोयला भर कर बिजुरी जा रहें कोयला के सम्बंध में जानकारी चाही गई तो चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज का नही होना बताया एवं ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड कर जा रहें हैं जिस पर पुलिस ने 5 ट्रेलर वाहनो को जप्तव करते हुए पांचों वाहन चालको को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं। पुलिस के अनुसार और मामलों का खुलासा हो सकता हैं। पुलिस ने चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध की धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर सभी बिन्दुओं पर विवेचना कर रही है।

रामनगर पुलिस के अनुसार कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में बुधवार-गुरूवार की रात्रि गस्त दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ ट्रक वाहनो में चोरी के अवैध कोयला भरकर डोला से आमाडांड तरफ परिवहन कर बिजुरी ले जा रहे है,सूचना पर झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी कर चेकिगं की गई जो मौके पर 05 ट्रेलर कोयला लेकर आ रहें थे जिसे रोक कर कोयले परिवहन के वैध दस्तावेज की मांग पर नही होना बताया साथ ही कहा कि ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड कर जा रहें हैं।

पकड़े गये वाहनों में ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1183 का चालक 48 वर्षीय पिताम्बर यादव निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली उमरिया,ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एनडब्लूर 0248 का चालक 35 वर्षीय भैयालाल यादव निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर सतना, ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडई 0262 चालक 27 वर्षीय भूपेन्द्र साहू निवासी बरटोला छिलपा थाना भालूमाडा अनूपपुर,ट्रेलर क्रमांक एमपी 18 जेडसी 1947 चालक 30 वर्षीय रामप्रसाद यादव निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम अनूपपुर वहीं ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेडसी 0601 का जिसे रोका गया वहीं वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके पर ट्रक की चाबी को लेकर भाग गया था जिसे कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मौके की कार्यवाही कर पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला खनिज कुल 181 टन कीमती करीबन 500422 रूपये (पांच लाख चार सौ बाईस रूपये) एवं 05 ट्रक कीमती करीबन 1,75 लाख रूपये (एक करोड पछत्तर लाख रूपये) कुल कीमती करीबन 1,8000,422 (एक करोड अस्सी लाख चार सौ बाईस रूपये) को जप्त कर समस्त वाहनो को थाना परिषर में सुरक्षार्थ खडा किया गया एवं आरोपित चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर सभी बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top