Bihar

अररिया डीएम के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

अररिया डीएम के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गई
अररिया डीएम के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

फारबिसगंज/अररिया , 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में शिक्षा विभाग के योजनाओं का क्रियान्वयन एवं ससमय योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पन्न कराने हेतु संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं, अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अररिया के साथ बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अररिया जिले के सरकारी विद्यालयों में असैनिक निर्माण कार्य यथा अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण, विद्यालय भवन की मरम्मति, रसोई घर की मरम्मति, शौचालय की मरम्मति, विद्यालय का विद्युतीकरण एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में PHED के कुल 590 योजनाओं, LAEO के कुल 122 योजनाओं, लघु सिंचाई विभाग केे कुल 54 योजनाओं, जल संसाधन विभाग केे कुल 82 योजनाओं एवं शिक्षा विभाग केे कुल 878 योजनाओं के कियान्वयन की जवाबदेही दी गई है।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय नियमों के तहत अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों को योजनाओं के निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top