Madhya Pradesh

देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाजः डॉ. अभिजीत देशमुख

भोपाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से देश के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस निर्णय के बाद अब प्रत्येक जाति, धर्म और आय वर्ग के ऐसे बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार मिल सकेगा जिनकी आयु 70 वर्ष है।

डॉ. अभिजीत देशमुख ने गुरुवार काे बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के समय जनता से यह वादा किया था कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने इस वादे को पूरा कर दिया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से एक बार फिर यह प्रमाणित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके भी दिखाती है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी सरकार ‘‘सबका-साथ, सबका-विकास और सबका-विश्वास’’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है और केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना की परिधि में लाकर अपने इस मंत्र को चरितार्थ कर दिखाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top