HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी

शिमला में बारिश के बीच लोग

शिमला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को भी बारिश हुई। शिमला में भी दोपहर के समय हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में भारी वर्षा होने की आशंका है। साथ ही तीन जिलों शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों में बाढ़ आने को लेकर आगाह किया है। इसके मददेनजर लोगों व सैलानियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने और नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। 14 सितंबर के बाद मानसून धीमा पड़ जाएगा। 18 सितंबर तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 15 से 18 सितंबर तक उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान धौलाकुआं में सर्वाधिक 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

राज्य में बादलों के बरसने से कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। इससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्यभर में भूस्खलन से 45 सड़कों पर आवाजाही ठप है, वहीं एक पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 20 सड़कें बंद हैं। कांगड़ा में 10, मंडी में नौ, कुल्लू में तीन, सिरमौर जिला में दो और लाहौल-स्पीति में एक सड़क बंद है। हालांकि राज्य के सभी नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। इसके अलावा भारी वर्षा व आसमानी बिजली गिरने से 90 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 75 ट्रांसफार्मरों के बंद रहने से बिजली गुल है। कुल्लू व मंडी जिला में छह-छह और चंबा में तीन ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। बिलासपुर जिला में चार पेयजल स्कीमें भी भारी बारिश से ठप हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top