Chhattisgarh

राज्‍यपाल को कांग्रेस प्रत‍िन‍िध‍िमंडल ने कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल काे ज्ञापन साैपते कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल।

रायपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमडंल ने राज्यपाल को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल में दीपक बैज के साथ पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अमितेष शुक्ल, शिव डहरिया सहित कई नेता शामिल थे।

दीपक बैज ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में दोषियों को छोड़कर निर्दोषों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सतनामी समाज के गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। दुष्कर्म की घटनाओं को रोक पाने में भी सरकार नाकाम साबित हो रही है। लूट, चोरी और हत्या की घटनाएं भी बढ़ रही है। राज्यपाल से हमारी मांग है कि वो सरकार को इन मामलों पर निर्देशित करें।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top