Bihar

दूसरे दिन भी दिखा तेंदुआ,कई गांव के लोग भयभीत

प्रतीकात्मक तस्वीर

-वन विभाग टीम पदचिन्ह से पहचान व खोज में जुटी

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के संग्रामपुर प्रखंड में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेंदुआ जानवर को ग्रामीणों ने सरेह के बासवारी में छिपा देखा। जिस कारण दरियापुर दुबे टोला सहित कई टोले के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार अभी भी तेंदुआ गांव के बासवारी में छिपा हैं। किसी अनहोनी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। पंसस सह ग्रामीण नुसरत फातमा , समाज सेवी परवेज उर्फ बबलु खान आदि ने बताया कि गांव के लोग रतजगा कर रहे है पशुओ को घरों में छिपा कर रखा जा रहा है। ग्रामीण किसान खेत और बासवारी आदि जाना छोड़ दिये है । वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ उसकी पांच सदस्यीय टीम ने पहुच पदचिन्ह देखकर उसकी पहचान की गई घास पर होने के कारण चिन्ह स्पष्ट नही हो सका की तेंदुआ हैं कि कोई और जानवर ।

इस बाबत बेतिया से वन विभाग के डॉक्टर को पंहुचना था लेकिन गुरूवार को शाम तक नही पहुंचने के कारण किसी प्रकार का जांच नही हो सका। उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया रवि सिंह ने वन विभाग से उक्त जानवर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की ताकि आमजनों को कोई अप्रिय घटना न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top