– गणपति बप्पा के जयकारों के साथ श्रद्धा भाव से रामगंगा नदी में किया गया विसर्जन
मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में गुरुवार को मूसलधार बारिश के बीच 100 से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। विसर्जन शोभायात्राओं में शामिल गजानन के भक्त बैंडबाजे और डीजे पर बज रहीं भजनों की धुनों पर नाचते गाते और अबीर गुलाल उड़ाते हुए रामगंगा नदी के तट पर पहुंचें। श्रद्धालुओं ने आरती व पूजा के बाद गणपति बप्पा के जयकारों के साथ श्रद्धा भाव से गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन किया। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से पूरी पीतल नगरी गणेशमय हो गई।
मुरादाबाद में 1000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन हुई है। सैकड़ो भक्तों ने अपने घरों में गणपति जी की स्थापना की है तो वहीं मंदिरों, पार्को, धर्मशालाओं, चौक इत्यादि स्थान पर भी अनेकों गणेश उत्सवों के आयोजन हो रहे हैं। जिले में बुधवार रात्रि से बारिश जारी है। रुक-रुक कर लगातार 15-16 घंटे की बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। गुरुवार को गणेश उत्सव के छठे दिन बारिश के बीच मुरादाबाद में सुबह से गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। बहुत से भक्त गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) व हरिद्वार गए हुए हैं, वहीं 100 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित रामगंगा नदी के घाट पर किया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल