शिमला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि शिमला में मस्जिद विवाद को लेकर संजौली में हुए महाधरने में प्रदेश सरकार का तंत्र पुरी तरह से फेल रहा है और प्रशासन द्वारा जनता को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई।
सुरेश कश्यप ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि प्रशासन की विफलता से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को आभास था की इस प्रकार का प्रदर्शन संजौली में होने वाला है तो उन्होंने सभी स्कूलों में छुट्टी क्यों नहीं घोषित की ? सरकार ने अगर छुट्टी घोषित कर दी होती तो कोई परेशानी नहीं होती।
सुरेश कश्यप ने कहा कि हिंदू संगठनों द्वारा किए गए धरने के लेकर पुलिस ने जिस प्रकार से प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाने का काम किया वह निंदनीय है। वाटर गन का इस्तेमाल करने भी ठीक नहीं था, कई लोगों को चोटे भी पहुंची, एक महिला जो अपने घर जाना चाहती उस पर भी लाठियां भांजी गईं। दुकानदारों को बिना मतलब परेशान किया गया।
उन्होंने कहा की मस्जिद अवैध है तो सरकार को उस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
सुरेश कश्यप ने आगे कहा कि शिमला शहर के बाद अब नगर निगम मंडी में भी अवैध निर्माण के आरोपों में घिरी मस्जिद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शिमला की तरह ही मंडी में भी लोग सडक़ों पर उतर आए हैं। निगम कार्यालय के बाहर विभिन्न हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने हनुमान चालिसा का पाठ भी किया। अगर पूरे प्रदेश में इस प्रकार का वातावरण खड़ा हो रहा है तो सरकार को इस बारे में गंभीर चिंता करनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा