Haryana

फरीदाबाद : कांग्रेसियों के कटे टिकट, निर्दलीय उम्मीदवारों के रुप में भरा पर्चा

पंचायत में रोते पूर्व विधायक ललित नागर

फरीदाबाद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अंतिम लिस्ट में कई नेताओं के नाम काट दिए गए हैं, जिसके चलते अब कांग्रेस में भी भगदड़ मच गई। फरीदाबाद जिले के दो नेताओं के पार्टी ने टिकट कट दी। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट काट दिया गया। इसके बाद उन्होंने सर्व समाज की पंचायत का आयोजन किया, पंचायत के दौरान ललित नागर फूट-फूट कर रोने लगे, उन्होंने कहा कि मेरा क्या कसूर था, जो पार्टी ने मेरे साथ इतनी बड़ी नाइंसाफी की है। उन्होंने कहा कि जब वह नौजवान थे, जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी, किसी और संस्था या पार्टी की ओर उन्होंने देखा तक नहीं बल्कि सदैव विपक्ष में रहकर लोगों की हक-हकूक की आवाज उठाई और पार्टी का झंडा बुलंद रखा। अब जब मैंने बुढापे के अंदर कदम रखा है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है तो ऐसे वक्त में मेरा टिकट काट दिया गया। उधर बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर भावुक हो गई। उन्होंने कहा की जो पार्टी का फैसला हुआ है, उससे वह नहीं उनकी पार्टी के साथ जुड़े हुए उनके कार्यकर्ता भी आहत है। क्योंकि सर्वे कराए गए थे। सर्वे की रिपोर्ट की कदर नहीं की गई। दोनों ही नेताओं ने सर्व समाज के आह्वान पर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल कर दिया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top