गोपेश्वर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी में कृषि विभाग की ओर से आत्मा परियोजना के तहत आयोजित कृषि गोष्ठी में काश्तकारों को प्राकृतिक खेती के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
पोखरी के ब्लॉक सभागार में आयोजित कृषि गोष्ठी में खंड कृषि अधिकारी हरिश टम्टा ने किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए काश्तकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए काश्तकारों को जैविक खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों को बढ़ाने के लिए रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव से बचना चाहिए। सभी कृषकों को अपनी भूमि में मृदा का परीक्षण करने की सुविधा भी सरकार की ओर से दी जा रही है।
उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर ने कृषकों को उत्तम प्रजाति के फलदार पौधा का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कृषकों को उत्तम प्रजाति के बीजों और फसल बीमा के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल