Uttrakhand

गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अस्थाई तालाब का निर्माण

गणपति मूर्ति (प्रतीकात्मक)

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में गणपति महोत्सवों में स्थापित गणपति मूर्तियों के विसर्जन के लिए तीन स्थानों पर कृत्रिम अस्थाई तालाबों का निर्माण किया गया है। एनजीटी के आदेशों के चलते इन जलाशयों को बनाया गया है।

हरिद्वार के उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि गंगा में मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध है। एनजीटी के आदेशों के क्रम में इस वर्ष भी गंंगा में मूर्ति विसर्जन को रोकने हेतु नगर निगम द्वारा 3 स्थानों पर जलाशयों का निर्माण किया गया है। इसमें एक लालाजीवाला चैनल पुल के नीचे, दूसरा बैरागी कैम्प में जल संस्थान के ट्यूबवेल के समीप तथा तीसरा कनखल में श्मशान विशारिणी मंदिर से आगे लोहे वाले पुल के नीचे स्थित है। उक्त अस्थायी तालाबों के तली में तारपोलीन शीट भी लगायी गयी है। उन्होंने श्रद्धालाओं से अनुरोध किया कि उपरोक्त नियत स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जन करें ताकि मां गंगा की निर्मलता बनी रहे। उन्होंने सभी से गंगा प्रदूषण रोकने व जलचरों के जीवन की सुरक्षा के लिए इसका पालन करने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top