CRIME

अयोध्या में तैनात सब इंस्पेक्टर पर फ्लैट कब्जा करने का आरोप

अयोध्या में तैनात सब इंस्पेक्टर पर फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप

– आरोपित दरोगा ने 10 माह से न तो किराया दिया और न ही फ्लैट खाली किया

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मुगलपुरा क्षेत्र निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित फ्लैट पर अयोध्या में तैनात सब इंस्पेक्टर पर कब्जा करने का मामला में प्रकाश में आया है। बुजुर्ग महिला के अधिवक्ता बेटे ने पुलिस अधिकारियों व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर कहा कि सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में उनके मकान का आरोपित दरोगा ने 10 माह से न तो किराया दिया और न ही फ्लैट खाली किया। गुरुवार काे सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि आरोपित पुलिस उपनिरीक्षक अयोध्या से भी बीते तीन माह से गायब हैं।

मुगलपुरा के कानून गोयान निवासी नवनीत शमशेरी एडवोकेट ने बताया कि उनकी वृद्ध माता कुसुम शमशेरी का रामगंगा विहार स्थित ईडब्ल्यूएस में फ्लैट है। जो तीन-चार साल पूर्व बलिया निवासी दरोगा जितेंद्र कुमार ने किराए पर लिया था। उसमें दरोगा और उनका परिवार रहता था। दरोगा मुरादाबाद के सिविल लाइंस समेत अन्य थानों में तैनात रहे। इसके बाद उनका ट्रांसफर अयोध्या हो गया। करीब 10 माह पहले उनका परिवार ताला लगाकर गायब हो गया। शिकायतकर्ता अधिवक्ता का कहना है कि 10 माह बीत गए लेकिन दरोगा ने न तो फ्लैट खाली किया और न ही किराया दिया। दरोगा ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए हैं।

मामले में सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मकान पर कब्जे की शिकायत मिली है। दरोगा जितेंद्र कुमार वर्तमान में अयोध्या में तैनात हैं लेकिन वहां से भी तीन माह से गायब है। उसके मूल पते पर नोटिस भेजा गया है। जल्द ही फ्लैट खाली कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top