मेरठ, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में हुई फरहाना की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फरहाना को उसके भतीजे शोएब ने मारा है। फरहाना और शोएब के बीच अवैध संबंध थे। फरहाना द्वारा निकाह का दबाव बनाने पर शोएब ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तमंचा बरामद करने जाते समय भागने की फिराक में पुलिस की गोली से आरोपित घायल हो गया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में 11 सितंबर को फरहाना पत्नी नौशाद की हत्या कर दी गई थी। पुलिस तभी से इस हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित को शोएब पुत्र शमशाद निवासी लावड़ थाना इंचौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में शोएब ने फरहाना की हत्या करना स्वीकार कर लिया। फरहाना के जेठ के लड़के शोएब के अपनी चाची से अवैध संबंध थे। वह लगातार शोएब पर निकाह करने का दबाव बना रही थी और पांच लाख रुपये भी मांग रही थी। रुपये नहीं देने पर अवैध संबंधों का भंड़ाफोड़ करने की बात भी कह रही थी। इसी कारण शोएब ने उसकी हत्या की योजना बना ली। 11 सितंबर को शोएब ने चाची फरहाना को लावड़ में मिलने को बुलाया। इसके बाद तमंचे दिखाकर उसे धमकाया और गला घोंटकर फरहाना की हत्या कर दी। शव को जमीन में दबा दिया। एसपी देहात राकेश कुमार के अनुसार, बुधवार की देर रात तमंचा बरामद करने के लिए पुलिस आरोपित को लेकर जा रही थी। इसी बीच आरोपित भागने लगा तो इंचौली पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी