WORLD

जॉर्डन के संसदीय चुनाव के प्रारंभिक नतीजों में इस्लामिक एक्शन फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

जॉर्डन के संसदीय चुनाव में मंगलवार को बल्का प्रांत के साल्ट में महिला मतदान करती हुई। फोटो-इंटरनेट मीडिया

अम्मान, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जॉर्डन के स्वतंत्र चुनाव आयोग के अध्यक्ष मूसा मायता ने देश के 20वें संसदीय चुनाव के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा बुधवार कर दी। इसमें इस्लामिक एक्शन फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि 138 सीटों वाले संसद के निचले सदन के लिए हुए चुनाव में 105 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया।

द जॉर्डन टाइम्स ने आयोग के अध्यक्ष मूसा मायता के हवाले से कहा है कि इस्लामिक एक्शन फ्रंट ने स्थानीय और राजनीतिक दलों (सामान्य) दोनों सूचियों के 31 सदस्यों के साथ संसदीय चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल कीं। मिताक पार्टी ने 21, इरादा पार्टी ने 19 और तकादुम पार्टी ने आठ सीटें हासिल की हैं। इस चुनाव में 27 महिलाओं जीत दर्ज की। पिछले चुनाव में 15 महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में पहुंची थीं।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top