छतरपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ग्राम पंचायत खरियानी में पंचायत उपचुनाव में मताधिकार से वंचित डेढ़ सौ मतदाताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज की है कि केन नदी और श्यामरी नदी में बाढ के हालाताें के बाबजूद अपनी जान जाेखिम में डालकर बुधवार दाेपहर 3 बजे के पूर्व मतदान केन्द्र पर आ गए थे किन्तु मतदान केन्द्र क्र 185 के पीठासीन अधिकारी और मतदान दल ने अपनी मनमानी करते हुए ईव्हीएम मशीनाें काे बंद कर दिया था।
माैके पर तैयार किए गए पंचनामा के मुताबिक मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा पंचायतों के उप.निर्वाचन 2024 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले की जनपद पंचायत नौगांव की ग्राम पंचायत खिरवाए जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत खरयानी में सरपंच पद के लिए तथा ग्राम पंचायत अमरौनिया में पंच पद के लिए एवं जनपद पंचायत बक्सवाहा की ग्राम पंचायत निवार के सरपंच पद के लिए 11 सितंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान संपंन्न होना था। पीठासीन अधिकारी छाेटेलाल साहू ने 3 बजे मतदान के आसपास माैजूद सभी काे मतदान करने हेतु बुलाया गया 5 मतदाताओं काे मतदान करने लिए पर्ची देकर मतदान कराया गया है, बहीं डेढ़ सौ से अधिक मताधिकार से वंचित मतदाताओं की आपत्ति है कि वह तेज बारिष के बाबजूद केन नदी और श्यामरी नदी में बाढ के हालाताें के बीच अपना मताधिकार करने सापरिवार नावाें में बैठकर नदी पार करते हुए मतदान केन्द्र क्रमांक 185 तक पहुंच गए थे , मामले की शिकायत एसडीएम बिजावर विजय द्धिवेदी से की गई एसडीएम ने मताधिकार से बंचित मतदाताओं की सूची तैयार कराई है ,पीठासीन अधिकारी छाेटेलाल साहू, मतदान अधिकारी 1 राजेन्द्र कुडैरिया , मतदान अधिकारी 2 गनेश प्रसाद व्यास , मतदान अधिकारी 3 कमाेदा अहिरवार पर अनदेखी और लापरवाही का आराेपी लगाते हुए कार्यवाही की मांग मतदाताओं द्वारा की गई है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर