– राधा मंदिर पर हुए भजन—कीर्तन, राधाकृष्ण की झांकियों ने मोहा मन
श्योपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा अष्टमी पर बुधवार को शहर में चल समारोह निकाला गया। श्री हजारेश्वर मंदिर मेला मैदान से शुरू हुआ चल समारोह मुख्य बाजार से होकर निकला। इस दौरान चल समारोह का बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह में शामिल श्रद्घालु जगह-जगह भजन गाते व नाचते झूमते चल रहे थे।
राधा अष्टमी के अवसर पर घर-घर में राधाजी की पूजा कर राधा जन्मोत्सव मनाया गया। इस क्रम में गांधी नगर स्थित राधा मंदिर पर भजन कीर्तन आयोजित किए गए। राधा अष्टमी आयोजक मण्डल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में चल समारोह निकाला गया। मेला मैदान से शुरू हुआ चल समारोह शिवपुरी रोड, पुराना बस स्टैंड पर पहुंचा, यहां पर भजन कीर्तन आयोजित किए गए। जयस्तंभ पर भी आयोजकों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजनों में महिला-पुरुषों ने मंत्रमुग्ध होकर खूब नृत्य किया। इस अवसर पर लड्डू व फलों को प्रसाद के रूप में बांटा गया। रात 8 बजे तक चल समारोह शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ निकला। चल समारोह में झांकिया भी प्रदर्शित की गई थी। श्रीराधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी के दर्शनों को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। चल समारोह के बाद सब्जी मंडी स्थित स्वर्णकार धर्मशाला पर भंडारा आयोजित किया गया। इसके अलावा शहर के किला स्थित राधावल्लभ कुंह पर भी राधाष्टमी जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। पुजारी बलराम वैष्णव ने बताया कि दिन में पूजा अर्चना की गई, इसके बाद शाम को भंडारा आयोजित किया गया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा