दतिया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले चौबीस घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं लगातार बारिश से बुधवार को दतिया जिले के तालाब पूरी तरह से ओवरफ्लो हो गये, जबकि कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि अंचल में हो रही भारी बारिश के कारण रामसागर तालाब के बंध में दरार आने से कोई बढ़ी घटना न हो इसलिए जल संशाधन विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य दिनभर से जारी है। वहीं प्रशासन द्वारा कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर सिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधीश ने सभी संबंधित विभागों को अपने मैदानी अमले को रामसागर में सतत् निगरानी के लिए निर्देश दिए है। रामसागर तालाब में जल रिसाब होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से एस.जी.आर.एफ की टीम एक कमाण्डर शिवराज बघेल के साथ लगा दी गई। मौसम विभाग के अनुसार बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
सेंवढ़ा पुल पर आवागमन बंद, उनाव पहूज नदी उफान पर
24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से जहां उनाव बालाजी पहूज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधीश के निर्देशन में एसडीओपी सेंवढ़ा एवं टीआई ने सेंवढ़ा सनकुंआ का छोटे पुल पर आवागमन बंद कर दिया। वहीं उनाव भी पुलिस ने लोगों को जाने से मना किया। वहीं सहायक अभियंता राजघाट बांध के अनुसार राजघाट बांध के जल भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण बांध का निर्धारित लेवल बनाए रखने के लिए अभी- 86,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
निचली वस्ती में रहने वाले लोगों के घरो में भरा पानी
झमाझम बारिश का दौर जारी, रात-भर में 52.2 एमएम बारिश दर्ज, बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार की रात से दतिया में लगातार हो रही झमाझम बारिश। दतिया की सड़कें हुई जलमग्न, निचली बस्तियों और कॉलोनियों में भरा पानी। आज मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। दतिया में भी भारी बारिश का मौसम विभाग ने जताया अनुमान। राजघाट बांध से सिंध नदी में छोड़ा गया 86 हजार क्यूसेक पानी। नदियों का जल स्तर बढ़ने से सेबड़ा का मौ से और भांडेर का यूपी के मोंठ से संपर्क कटा, ठंडी सड़क पर अमन कॉलोनी, पंचशील नगर में नाला ओवरफ्लो होने के कारण घरों में भरा पानी।
इंदरगढ़ में आफत की बारिस से पानी-पानी हुआ शहर
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान सच साबित दिखाई दे रहे है । इन्दरगढ शहर में मंगलवार शाम से हो रही बारिस के चलते आम जन बेहाल हो गया । शहर में वर्षा के पानी की समुचित निकासी के अभाव में यह वर्षा आफत की वारिस दिखाई देने लगी है। यहाँ हो लगातार वारिस से शीतला गंज जहाँ सब्जी मण्डी का जमावड़ा रहता, शासकीय कन्या शाला मार्ग भी इस समय तालाब जैसे दिख रहे । ओवरफ्लो पानी सडकों, गलियों में भर रहा है । सीएम राईज प्राथमिक विद्यालय तथा मिडिल स्कूल भवनों में पानी भरने के कारण विद्यालय के ताले भी नहीं खुल सके।
नगर परिषद के विकास की खुली पोल
इंदरगढ़ नगर में 12 घंटे से हो लगातार हो रही तेज बरसात से मेंन रास्ते गरीबों की झुगी झोपड़ी एवं घरों में पानी भर जाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई वार्डों में पानी भर जाने का घरों में कैद हो गई है नगर परिषद द्वारा 1 साल में 16 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का दावा करती है, लेकिन हकीकत में विकास किस तरह से हुआ आप भी देख सकते हैं नगर के चारों रोड़ पर सीसी नाला निर्माण कराई गई लेकिन पानी निकास कहां से किसी को कोई पता नहीं है । जनता का पैसा पानी की तरह बह रहा है। आप भी देख सकते हैं। विकास की धारा किस तरह से हो रही है।
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा