– चार लोगों को बचाया गया, प्रजापति समाज का एक परिवार समेत एक अन्य परिवार के सदस्य
पाटण, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाटण शहर की सरस्वती नदी में गणेश विसर्जन करने गए दो परिवार के 7 सदस्य डूब गए। स्थानीय तैराकों ने 3 लोगों को बचा लिया है, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। 3 अन्य की खोजबीन की जा रही है। सरस्वती नदी में दो जेसीबी, 4 ट्रैक्टर की लाइट के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा हे। बचाए गए तीन लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है।
स्थानीय कॉर्पोरेटर भरत भाटिया के अनुसार पाटण की सरस्वती नदी पर प्रजापति समाज के लोग बुधवार शाम गणेश विसर्जन के लिए पहुंचे थे। सबसे पहले एक बच्चा गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक कर 7 लोग पानी में उतरे। स्थानीय लोगों ने साड़ी आदि डालकर बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की। बाद में तीन लोगों का बचाव कर लिया गया। एक अन्य व्यक्ति का शव बहार निकाला गया है। पानी में डूबने वालों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों का समावेश है। पाटण के विधायक डॉक्टर किरीट पटेल समेत प्रांत अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा तैनात कर दी गई है। प्रांत अधिकारी मितुल पटेल ने बताया कि लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। वहीं पाटण के विधायक डॉ किरीट पटेल ने बताया कि सरस्वती डेम में प्रजापति परिवार के सदस्य डूब गए हैं। अभी तक तीन लोगों का बचाव किया गया है। बाकी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय