जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विभिन्न जिलों में तेज बारिश के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करवाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की है। उन्होंने किसानों की परेशानी के मद्देनजर प्रदेश में डीएपी की उपलब्धता करवाने पर भी जोर दिया है।
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस फसल की उपज पर निर्भर रहने वाले किसानों के सामने अब आजीविका का संकट पैदा हो गया है। राज्य सरकार को जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी पूरी कर किसानों को मुआवजा वितरण शुरू करना चाहिए जिससे किसान अगली फसल की तैयारी कर सकें एवं अपनी आजीविका चला सकें।
उन्होंने लिखा कि राज्य में अभी डीएपी की उपलब्धता भी किसानों को पूरी तरह नहीं हो पा रही है। इसका भी संज्ञान लेकर राज्य सरकार किसानों को डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित