हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय विशेष गृह (बाल गृह) रोशनाबाद का स्थलीय निरिक्षण किया और बाल गृह मे बंद बालकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्हाेंने अधिकारियाें से समस्या समाधान के लिए निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गृह की व्यवस्थाओं, निवासियों की स्थिति, उनके स्वास्थ्य, खानपान और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया और यह देखा कि गृह के संचालन में कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कानूनी और मानवीय अधिकारों का पालन हो रहा है।
बाल गृह अधीक्षक ने बताया कि गृह में कुल 54 बच्चे हैं। बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है तथा पठन-पाठन हेतु 1700 से अधिक पुस्तकें लाईब्रेरी में उपलब्ध हैं और प्रतिदिन प्रमुख समाचार पढ़ने के लिए दिये जाते है, चिकित्सा सुविधा के साथ ही काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। हस्तशिल्प उत्पाद सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए हुनर सिखाने की भी व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, अधीक्षक विजय दीक्षित, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला सूचना अधिकारी अहमदन नदीम आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला