Haryana

हिसार : श्रीमहापूर्णाहुति के साथ श्री तिरुपति धाम में चल रहे पवित्रा उत्सव का समापन

श्री तिरुपति धाम के श्री पवित्रा उत्सव के दौरान उपस्थित विद्वान अर्चक व श्रद्धालुगण।

श्री तिरुपति धाम के सात दिवसीय पवित्रा उत्सव में की गई जनकल्याण की कामना

हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । अध्यात्म व सामाजिक सरोकारों के पोषक श्री तिरुपति बालाजी धाम में चल रहे पवित्रा उत्सव का श्रीमहापूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। सात दिन तक चले इस पवित्रा उत्सव में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान तिरुपति बालाजी, माता श्रीदेवी व माता भूदेवी की आराधना व पूजा-अर्चना की।

पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ मृदाहरण, श्री अंकुरारोपण, श्री वेंकटेश भगवान जी का तिरुमंजन, रक्षाबंधन व अधिवास आदि उपक्रमों का निर्वहन किया गया। भगवान श्री वेंकटेश जी की अनुकंपा से अंतिम दिन विद्वान अर्चकों ने श्रीमहापूर्णाहुति के साथ जनकल्याण की कामना भी की। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान श्री तिरुपति से संबंधित मंदिरों या देवालयों में श्री पवित्रा उत्सव का विशेष महत्व रहता है। यह दिव्यदेशान्तर्गत एक विशिष्ट यज्ञ है। इसके अंतर्गत भगवान तिरुपति बालाजी, माता श्रीदेवी व माता भूदेवी सहित स्वयं यजमान के रूप में विराजते हैं। इस यज्ञ में वेद-वेदांत-प्रबंध-पुराण-स्तोत्रादि का संपूर्ण पाठ भी होता है।

पवित्रा उत्सव के समापन पर श्रीमहापूर्णाहुति के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के दर्शन करके पुण्यलाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने गरुण स्तंभ, बलिपीठम्, श्रीनिवास गोशाला व श्री तिरुपति यज्ञशाला का भी अवलोकन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top