बाराबंकी 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अब हर मैदान पर अवसर ही अवसर है । आज खेल के माध्यम से युवा वर्ग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऊंचाई की ओर निरन्तर अग्रसर है। खेल हमें दोनों ओर से मजबूती प्रदान करता है चाहे शारीरिक हो या मानसिक। हमारी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं।
उक्त बातें दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता समापन के अवसर पर राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कही। छात्रा आस्था सिंह और समीक्षा सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सूरज सिंह गौर ने किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नसीमपुर ने बीआरएसडी को और निषाद स्पोर्टिंग क्लब ने सिंह इज किंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में निषाद स्पोर्टिंग क्लब करौनी ने नसीमपुर को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। वहीं वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में ठाकुर स्पोर्टिंग क्लब सिकरोहरा कोट ने निषाद स्पोर्टिंग क्लब करौनी को हराकर जीत दर्ज की। रस्साकसी के सेमीफाइनल मुकाबले पड़रावा ने बीआरएसडी को और कुम्हारनपुरवा ने ठाकुर स्पोर्टिंग क्लब सिकरोहरा कोट को हराकर फाइनल में पहुंचीं और फाइनल मुकाबले में पड़रावा विजेता और कुम्हारनपुरवा उप विजेता रहा।
इस प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति द्वारा भी रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग लिया और कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नीरज सिंह,सूरज सिंह गौर, अंजनी पाण्डेय,तेज नारायन जैसवाल,अमित मौर्या, राघवेन्द्र सिंह, संस्कार पाण्डेय ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ व ब्लाक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश कुमार सिंह मिंटू, चेयरमैन टिकैतनगर जगदीश प्रसाद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष पूरेडलई वीरेंद्र पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह,पवन सिंह रिंकू, सूर्यवीर सिंह, महेंद्र सिंह राहुल, कुलदीप सिंह केडी, अंशुमान धीमान,गौरव सिंह, मदन मोहन पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, श्याम नाथ साहू,राम अक्षयवर लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी व दर्शक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी