तामुलपुर (असम), 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत-भूटान सीमा पर तामुलपुर पुलिस ने आज हथगोले के साथ हस्तनिर्मित बंदूकें बरामद की है। इनमें आठ हथगोले, दो हस्तनिर्मित बंदूकें, धनुष और तीर बरामद किए गए।
बरामद सामग्री भूटान-असम की सीमाई क्षेत्र में जमीन में दबी हुई थी। तामुलपुर पुलिस ने आज दरंगा मेला इलाके में गुपचुप तरीके से छापा मारकर सामग्री बरामद की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड सक्रिय अवस्था में पाए गए हैं। सामग्री काले रंग की पॉलिथीन में लिपटी हुई मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश