– मैक कॉन्फ्रेंसेस के शेयरों में लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली
नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इनमें से नमो ई वेस्ट के शेयर 90 प्रतिशत के प्रीमियर पर लिस्ट होने के बाद अपर सर्किट तक पहुंच गए। दूसरी ओर मैक कॉन्फ्रेंसेस एंड इवेंट्स के शेयर 33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट जरूर हुए, लेकिन लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली की वजह से इस कंपनी के आईपीओ निवेशकों के पहले दिन के मुनाफे में थोड़ी कमी आ गई।
इलेक्ट्रॉनिक सामानों को रिसाइकल करने वाली कंपनी नमो ई वेस्ट मैनेजमेंट के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 85 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज इनकी लिस्टिंग 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 161.50 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 169.55 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तरह पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर इस कंपनी के आईपीओ निवेशक लगभग 100 प्रतिशत के मुनाफे में रहे।
नमो ई-वेस्ट का 51.20 करोड़ का आईपीओ 4 से 6 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये आईपीओ ओवरऑल 225.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्से में 151.75 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से में 195.54 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। सबसे अधिक 394.20 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व हिस्से में आया। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल सहायक कंपनी टेक इको वेस्ट मैनेजमेंट के कैपिटल एक्सपेंडिचर और अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
इसी तरह आज ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैक कॉन्फ्रेंसेस एंड इवेंट्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए।
आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 225 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज इनकी लिस्टिंग 300 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये शेयर टूट कर 285 रुपये के स्तर तक आ गया। हालांकि बाद में ये शेयर निचले स्तर से 9 रुपये की रिकवरी करके 294 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह पहले कारोबारी दिन की समाप्ति के बाद आईपीओ निवेशक 30.67 प्रतिशत के मुनाफे में रहे।
———–
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक