शाहजहांपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बण्डा थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर में नाली को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बुधवार काे बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बाबूपुर में मंगलवार को नाली को लेकर हुए विवाद में वागीशनाथ दीक्षित (45) की गांव के ही मुकेश शुक्ला ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार ने मुकेश और उसके भाइयों सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस फरार अरोपियों को तलाश कर रही थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज पुलिस टीम ने दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्य हत्यारोपी मुकेश शुक्ला को पडरी चांदूपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। यहीं नहीं मुख्य हत्यारोपी की निशादेही टीम ने 315 बोर का वो तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे उसने हत्या की वारदात काे अंजाम दिया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा