HEADLINES

बंगाल में जजों पर हमले की साजिश, सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय विधि मंत्री को लिखा पत्र

सुकांत मजूमदार का पत्र

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर क्षेत्र में एक जज के घर पर हमले की साजिश का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर अपनी चिंता जतायी है।

मजूमदार ने अपने पत्र में बताया है कि डायमंड हार्बर में एक जज के आवास पर रात के समय हमला करने की साजिश रची गई। हमलावरों ने जज के आवास की बिजली काटने का प्रयास किया। डायमंड हार्बर के पुलिस अधिकारी कुमारेश बिस्वास पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर हमलावरों को प्रवेश देने के लिए दबाव बनाया। मजूमदार ने पत्र में ममता सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस तरह की घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती हैं। उन्होंने केंद्रीय विधि मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

जज ने इस घटना की जानकारी कलकत्ता हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को दी है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह हमला पोक्सो एक्ट के मामलों में उनके दिए गए फैसलों से जुड़ा हुआ हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top