Haryana

जींद: उचाना में जेजेपी नहीं मुकाबले में भाजपा के साथ कांग्रेस का होगा मुकाबला : बृजेंद्र सिंह

कांग्रेस कार्यालय में परिवार सहित हवन करते हुए बृजेंद्र सिंह।

जींद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को नामांकन फार्म भरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंहए पूर्व विधायक प्रेमलता उनके साथ मौजूद रही। रजबाहा रोड कांग्रेस कार्यालय में हवन के बाद नामांकन फार्म भरने काफिले के साथ बृजेंद्र सिंह पहुंचे। काफिले में भीड़ अधिक होने के चलते प्रशासन को एक तरफ का रोड बंद करना पड़ा ताकि जाम की स्थिति न हो। पत्रकारों से बातचीत में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस का है। जो दुष्यंत चौटाला की इंकम बढ़ी है वो जांच का विषय है।

बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश में ऐसा ही माहौल है। भारी बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है। सबसे बड़ेे मुददे प्रदेश सरकार की जो दस साल की कारगुजारी रही है उनके खिलाफ मुद्दे है। जो जनमत है उसका रूझान है कि भाजपा को सत्ता से हटाना है। सबसे बडा मुद्दा बेरोजगारी का है। ये मुद्दा उचाना तक सीमित नहीं है पूरे हरियाणा का आप आंकडा उठा कर देख लो सरकारी आंकड़े है सबसे अधिक बेरोजगारी जो दर है वो हरियाणा में है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ जो पिछले दस साल से अन्याय हुआ है जो एक पलायन का सिलसिला चला है जिसको डंगी बोलते है। एमएसपी को अमलीजामा पहनाने का है। कांग्रेस का वायदा है कि केंद्र में जब भी सरकार आएगी उसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top