Haryana

सोनीपत: शौचालय की खराब स्थिति और सीवरेज समस्याओं की शिकायतें

11 Snp-     सोनीपत: डिप्टी सीएमओ आशा सहरावत, गीता दहिया         निरीक्षण के दौरान स्टाफ से पूछताछ करते हुए

-डिप्टी सीएमओ ने खरखौदा

अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिप्टी सीएमओ गीता दहिया और डिप्टी सीएमओ आशा सहरावत

ने संयुक्त रूप से खरखौदा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मलेरिया बुखार की

जांच रिपोर्ट और स्लाइड्स की जांच की गई। बुधवार को जांच के दौरान प्रसूति कक्ष के रजिस्टर,

ड्यूटी रोस्टर, और डिलीवरी के बाद महिलाओं को कोपर टी लगाने की सुविधा की भी समीक्षा

की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि नियमों के अनुसार, डिलीवरी के तुरंत बाद महिलाओं

को कोपर-टी लगाई जाए।

निरीक्षण के दौरान वार्डों की अनियमितताओं को दूर करने

के निर्देश दिए गए। ट्रेंड नर्सों को इमरजेंसी और डिलीवरी रूम में ड्यूटी देने की सिफारिश

की गई ताकि गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस मौके पर शौचालय की खराब स्थिति और सीवरेज समस्याओं

पर भी शिकायतें मिलीं। साथ ही, रेबीज वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को हो रही परेशानियों

की जानकारी दी गई। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है, परंतु

अभी तक उपलब्ध नहीं हुई। उन्होंने परिवार नियाेजन और मलेरिया उन्मूलन

कार्यक्रम को निरंतर बनाए रखने पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top