Haryana

फरीदाबाद : भाजपा के बागी नेता दीपक डागर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में भरा नामांकन

नामांकन दाखिल करते दीपक डागर

फरीदाबाद, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पृथला विधानसभा से दीपक डागर ने बुधवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। दीपक डागर ने अभी हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिया है। वो टिकट की मांग कर रहे थे, मगर पार्टी ने उनका टिकट काट कर टेकचंद शर्मा को टिकट दे दिया। जिससे नाराज होकर दीपक डागर ने पार्टी को अलविदा कह दिया। अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इस दौरान दीपक डागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने 36 बिरादरी के आदेश पर चुनाव लडऩे का उद्घोष कर दिया है। अब वह हर घर जाएंगे ओर लोगों से वोट की अपील करेंगे। इस चुनाव में सच्चाई की जीत होगी। इस चुनाव में मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि एक तरफा जीत हो रही है। दीपक डागर ने कहा भाजपा ने मुझे टिकट नहीं दिया तो उसमें रोने की क्या बात है, अब तो बीजेपी ही रोएगी और हम हंसेंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top