Madhya Pradesh

सीधी से शहडोल जा रही बस बेकाबू हाेकर पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

bus going from Sidhi to Shahdol

सीधी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बुधवार दाेपहर काे तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू हाेकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 12 से अधिक लाेगाें काे चाेट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कैपिटल सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी 18 पी 3251 सीधी से शहडोल जा रही थी। इस दाैरान बुधवार दाेपहर करीब 12 बजे मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर टिकरी-मड़वास मार्ग पर एक चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस के ड्रायवर ने साइड देने की काेशिश की। इसी दाैरान बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के समय बस में 35 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 12 व्यक्तियों को मामूली चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए मड़वास अस्पताल में भर्ती किया गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री बाल बाल बच गए। टिकरी चेक पोस्ट के प्रभारी एसआई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैं पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था। जहां से सभी घायलाें को डायल 100 और अन्य वाहनों के माध्यम से मड़वास अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी को मामूली चोट आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top