Uttrakhand

श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

गुप्तकाशी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग के चीरबासा स्थान से पत्थर व मलबा आने के कारण 05 यात्रियों की मृत्यु व 05 यात्रियों के घायल होने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ को मजिस्ट्रियल जांच में दुर्घटना के कारण, दुर्घटना का उत्तरदायित्व एवं ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु किए जाने वाले उपाय एवं गतिमान मानसून सत्र के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत विस्तृत जांच आख्या एक सप्ताह अंतर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान के दृष्टिगत पैदल ट्रैक रूट पर आसन्न खतरे वाले स्थानों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की तैनाती करते हुए अत्यधिक वर्षा के समय एवं रात्रि के समय यात्रियों की सुरक्षा हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 09 सितंबर को सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य वास आउट भाग पर घटित दुर्घटना से यह प्रतीत होता है कि संबंधितों द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के क्रम में अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जानी आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top