CRIME

बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पकड़े गए तीन बांग्लादेशी

Joint operation of BSF and police, three Bangladeshis arrested

उत्तर दिनाजपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट बासतपुर के सीमा जवानों ने रायगंज थाने की पुलिस के साथ ताजपाड़ा गांव में संयुक्त अभियान चलाकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मोहम्मद इस्माइल (18), मोहम्मद मुसारुल (19) और राणा परवेज (19) है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

बीएसएफ के अनुसार, गुप्त सूचना पर रायगंज थाने की पुलिस के साथ ताजपाड़ा गांव के एक घर में अभियान चलाकर तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। यह सभी गुप्त रूप से घर में छिपे हुए थे और अपनी आजीविका के उद्देश्य से पंजाब जाने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ रायगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top