राजगढ़, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में फुंदा मार्केट के आगे पेट्रोलपंप के नजदीक हुए सड़क हादसे में 37 वर्षीय एसआई की मौत हो गई। मौत के मामले में पुलिस ने महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम हाइवे-52 स्थित फुंदा मार्केट के आगे पेट्रोलपंप के नजदीक कार क्रमांक एमपी 09 जेड़टी 4563 ने बाइक सवार एसआई दीपांकर गौतम (37) साल को पीछे से टक्कर मार दी साथ ही हादसे के बाद दोबारा से कार टक्कर मारती हुई घायल एसआई को घसीटते हुए ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एसआई को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जिन्होंने श्यामपुर के नजदीक दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कुछ लोगों ने कार सवार महिला सिपाही व युवक को पुलिस के सुुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मामले में पचोर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके कथित प्रेमी करणसिंह निवासी पचोर के खिलाफ धारा 103(1),3/5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। शिवपुरी जिले के करैरा के रहने वाले एसआई दीपांकर गौतम शहर ब्यावरा थाना में पदस्थ थे, पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। इससे पहले एसआई गौतम दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके है हालांकि बाद में वह आरोप से दोषमुक्त हुए और पुलिस सेवा में दोबारा आ गए थे। जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक और उसके प्रेमी ने एसआई दीपांकर गौतम को मिलने बुलाया था तभी एसआई गौतम को कार से दो बार टक्कर मार दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक