Assam

एडीआरई के चलते 15 सितंबर को  जिले के सभी दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार रहेंगे बंद

कोकराझार (असम), 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम डायरेक्ट भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 15 सितंबर को कोकराझार जिले में आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 70 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा के सुचारू संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार द्विवेदी ने परीक्षा के दिन जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। इसका उद्देश्य जिले में किसी भी प्रकार की शांति भंग या अव्यवस्था को रोकना है।

इस आदेश के तहत, कोकराझार जिले के सभी दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट बाजार 15 सितंबर को बंद रहेंगे। प्रशासन ने एहतियाती कदम इसलिए उठाया है ताकि, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न हो और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके। परीक्षा प्रक्रिया के निर्बाध संचालन की तात्कालिकता को देखते हुए यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top