Bihar

अररिया में रहस्यमयी बीमारी से अब एक और बच्ची ने गंवाई जान, 10 दिन में हुईं 5 बच्चे की मौत

अररिया में रहस्यमयी बीमारी से अब एक और बच्ची ने गंवाई जान, 10 दिन में हुईं 5 बच्चे की मौत

फारबिसगंज/अररिया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरव पंचायत में रहस्यमयी बीमारी से एक और ढाई साल की बच्ची मुस्कान ने जान गंवा दी है। उसकी मौत उपचार के दौरान देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में हो गई। बताया जा रहा है की दस दिन के अंदर ही पांच बच्चे की जान चली गई है। वही, सुबह बच्ची का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्वास्थ्य विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लागया।

बता दें कि पिछले शनिवार को गांव के मन्नू ऋषिदेव की आठ साल की बेटी गौरी कुमारी, अरविंद ऋषिदेव का चार साल का बेटा रौनक कुमार, लवकुश ऋषिदेव का डेढ़ महीने के बेटा अंकुश कुमार के बाद शनिवार को संतोष ऋषिदेव की छह साल की बच्ची आंचल कुमारी की मौत पहले ही हो चुकी थी. जिसके बाद अब पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 3 वर्षीय मुस्कान कुमारी की भी मौत हो गई है। वही, ग्रामीणों का यह आरोप है कि बच्चों का इलाज अच्छे तरीके से नहीं हो रहा है, जिसके कारण बच्चों की मौत हो रही. वही, इसी गांव के 3 बीमार बच्चों को गांव में मौजूद मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा था, लेकिन अब परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि अररिया सदर अस्पताल में जो 3 बच्चे भर्ती हैं. उन्हें वहां से डिस्चार्ज कर वापस गांव भेजा जाए क्योकि अब उन्हें सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top