HEADLINES

एलआईसी देहरादून के इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीबीआई 

नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एलआईसी ( देहरादून) के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) भगवती प्रसाद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की।

सीबीआई ने आरोपित असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), एलआईसी, मंडल कार्यालय, हरिद्वार रोड, देहरादून के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें शिकायतकर्ता से उसके बकाया बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57,000/- रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर 40,000/- रुपये रिश्वत की रकम तय हुई।

सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत की अग्रिम राशि लेते रंगे हाथों पकड़ लिया ।आरोपित (लोक सेवक) के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है।

सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, देहरादून में बुधवार को पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top