– क्वारी नदी में बढ़ गया है पानी का जल स्तर
मुरैना, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पहाडग़ढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत अहरोली में क्वारी नदी पिछले पांच दिन से उफान पर है। यहां क्वारी नदी का पानी रपटा के ऊपर से होकर निकल रहा है। लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। मंगलवार को एक वृद्ध महिला रपटा से होकर निकल रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गई। चूंकि वहां पर अन्य ग्रामीण मौजूद थे इसलिए उसे बचा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिन में लगातार यह दूसरी घटना है जब अहरोली के रपटा पर कोई व्यक्ति बहा हो। 15 दिन पहले इस रपटे पर एक बाइक सवार बह गया था, जिसको ग्रामीणों की मदद से बचाया गया था। उस समय जिलाधीश अंकित अस्थाना ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पंचायत सचिव और पटवारी को निलंबित कर दिया था। उसके बाद भी आज फिर ऐसा देखने को मिला कि न पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही अहरोली पंचायत के सहायक सचिव और कोटवार के द्वारा इस मार्ग को बंद किया गया है। अहरोली ग्राम पंचायत के सहायक सचिव और कोटवार की यह लापरवाही साफ-साफ देखने को मिल रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा