कठुआ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद कठुआ पुलिस ने पठानकोट पुलिस के साथ समन्वय में कठुआ और पठानकोट के बीच गुप्त मार्गों पर वाहनों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए दोनों तरफ से ऐसे मार्गों को खोदकर और नष्ट करके एक संयुक्त अभियान शुरू किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी वाहनों की गहन जांच की जाए, सड़कों पर सख्त नाका चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं। कठुआ पुलिस और पठानकोट पुलिस ने आश्वासन दिया कि कठुआ पठानकोट कॉरिडोर के क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन पूरी तरह खत्म होने तक संयुक्त अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया