सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना विधायक और कांग्रेस
प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक एवं बरोदा के मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज
नरवाल की नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जंग का एलान हो गया है। अभी नहीं
तो कभी नहीं।
मंगलवार को दीपेंद्र ने कहा कि जनता जिस दिन का 10
साल से इंतजार कर रही थी वो दिन आ गया है। अब 36 बिरादरी एकजुट होकर भाजपा को हराए।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की
अपील करते हुए कहा कि 10 साल बाद ये मौका आया है और इसे चूकना नहीं है। आज पूरे प्रदेश
में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है और चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि
बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है। इस अवसर पर सोनीपत सांसद पं. सतपाल ब्रह्मचारी,
गोहाना विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक इंदुराज नरवाल मौजूद रहे।
सांसद हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार
बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली
फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन
स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को एमएसपी व सर्वाधिक
भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती,
गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान,
पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण
चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा
लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध
मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे।
(Udaipur Kiran) परवाना