प्रयागराज, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ में स्वास्थ्य जागरूकता के अभियान को नई दिशा देने के उद्देश्य से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के रेडियोथेरेपी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार पांडेय को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण अभियान का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
डॉ. विवेक पांडेय जो काशी प्रांत में मेडिवीजन आयाम से जुड़े हुए हैं, कैंसर जागरूकता और तम्बाकू निषेध के लिए लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई कैम्प आयोजित कर कैंसर की रोकथाम और तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जनमानस को जागरूक किया है।
महाकुम्भ के दौरान डॉ. विवेक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। जो कैंसर, तम्बाकू निषेध, स्वस्थ आहार और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर व्यापक जागरूकता फैलाएगी। इस अभियान को नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम सेल की स्वीकृति मिल चुकी है। महाकुम्भ में करीब 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है। जिसे देखते हुए यह अभियान स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
डॉ. विवेक के अनुसार, इस अभियान के जरिए कैंसर रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे एनसीडी (गैर संक्रामक रोग) के खतरे को कम किया जा सके। यह पहल महाकुम्भ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी नए आयाम देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र