Uttar Pradesh

गलत दिशा में वाहन चलाने वाले आराजक तत्वों पर दर्ज कराएं एफआईआर : मंडलायुक्त

गलत दिशा में वाहन चलाने वाले आराजक तत्वों पर दर्ज कराएं एफआईआर : मंडलायुक्त

– लाइसेंस भी कराएं निरस्त, हाइवे में जानवरों का न हो आवागमन

कानपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सड़क हादसों को लेकर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा कि संबंधित सभी विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। अक्सर देखा जाता है कि आराजक तत्व गलत दिशा में वाहन चलाते है और किसी के टोकने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। ऐसे आराजक तत्वों के खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज कराएं। इसके साथ ही उनके लाइसेंस को निरस्त करने के लिए आरटीओ में प्रक्रिया करें। जानवरों के कारण हो रहे हादसों को लेकर कहा कि हाइवे में ऐसी व्यवस्था की जाए कि वहां पर जानवरों का आवागमन न हो सके।

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के अन्तर्गत राज्य स्तरीय मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जाये। इसके अतिरिक्त जनपदों में दुर्घटना के स्थानीय कारणों की जांच करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। टोल प्लाजा से परिवहन विभाग को चालान के लिए ओवरलोड वाहनों की सूची भेजते समय सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य रुप से भेजा जाए। यात्री बसों की भी ओवरलोड की चेकिंग व कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। बसों का परिचालन वजन की सीमा के अन्तर्गत सुनिश्चित कराया जायें। टोल प्लाजा पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी चालान करते समय वाहन के नम्बर प्लेट की फोटो सम्बन्धित आर0टी0ओ0 को उपलब्ध करायें। वहीं, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की स्थिति का संज्ञान लेते हुये निर्देशित किया कि ऐसे अराजक तत्वों पर बी.एन.एस. की धारा-281 में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये और कार्यवाही का मासिक विवरण अवश्य उपलब्ध कराया जाये। गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित/निरस्त कराये जायें।

ब्लैक स्पॉट का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करायें और ब्लैक स्पॉट का सर्वे अगले 15 दिनों में पूर्ण करायें। जहां ब्लैक स्पॉट रिपीट हो रहे है उन पर तत्काल जांच कर सुधारात्मक कार्यवाही की जाये। हाइवे पर ‘कार्य चल रहा है’ का बोर्ड लगाये। बोर्ड न लगे होने पर लोगों की जान-माल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। हाइवे में जानवरों के आवागमन रोकने के लिए शीघ्र समुचित कदम उठायें। सर्वे कर बैरियर लगाये तथा जहां बैरियर लगाना सम्भव न हो, वहां जिलाधिकारी को सूचित करें एवं सर्वे रिपोर्ट आर0टी0ओ0 को दें। इस दौरान एडीसीपी यातयात संतोष कुमार, आरटीओ प्रर्वतन विदिशा सिंह, आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह, आरएम रोडवेज अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top