HEADLINES

मणिपुर ड्रोन हमले की जांच एनआईए को सौंपेगी सरकार

इंफाल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मणिपुर के पुलिस महानिरीक्षक मुइवा।

-आईजीपी ने की विदेशी लिंक की पुष्टि

इंफाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में बीते सप्ताह हुए ड्रोन हमले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपने का विचार राज्य सरकार कर रही है। आज इंफाल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मणिपुर के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आइके मुइवा ने ड्रोन हमले में विदेशी लिंक होने की पुष्टि की।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, हम घटनास्थल से बरामद ड्रोन के टुकड़ों सहित विभिन्न साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। बमों में इस्तेमाल किए गए रसायनों का विश्लेषण करने के लिए इन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। उन्होंने मामले को बेहद गंभीर बताया। फॉरेंसिक टीमें बम विस्फोट स्थलों से एकत्र किये गये टुकड़ों सहित तमाम साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही हैं।

आईजीपी मुइवा ने कहा कि पुलिस इन हमलों से संबंधित हर पहलू के जांच कर रही है। जांच के काम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही बम से संबंधित कई विशेषज्ञ जुटे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top