Madhya Pradesh

इंदौरः कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम प्रशिक्षण संपन्न

इंदौरः कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम प्रशिक्षण संपन्न

इन्दौर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जलवायु आधारित कृषि के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के सभागृह में मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम प्रशिक्षण कार्यक्रम बेस लाइन सर्वे विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के प्राचार्य सीएल केवडा, सहायक संचालक रश्मि प्रचंड, संदीप यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि शोभाराम एस्के, समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल सहयोगी संस्था एनसीएचएसई के टीम लीडर राजेश वर्मा तथा कपिल पाटीदार एवं कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही शासन की मंशा अनुसार खाद्य एवं पोषण सुरक्षा एवं नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल-आयलसीड योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 हेतु ई-रूपीस के माध्यम से कृषकों को डीबीटी का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र पोरवाल द्वारा कृषि विभाग के मैदानी अमले एवं कृषि आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top