Haryana

कैथल: कलायत से रामपाल माजरा व गुहला से कुलवंत बाजीगर सहित सात उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

कलायत से आईएनएलडी उम्मीदवार रामपाल माजरा नामांकन भरते हुए
गुहला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कुलवंत बाजीगर नामांकन पत्र दाखिल करते हुए

कैथल,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जिला कैथल में कलायत से इनेलो उम्मीदवार रामपाल माजरा व गुहला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कुलवंत बाजीगर सहित सात उम्मीदवारों ने नाम मांगकण पत्र दाखिल किया।

जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि पूंडरी विधानसभा से प्रमोद कुमार, सुनीता, हरिपाल ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। वहीं गुहला विधानसभा से कुलवंत बाजीगर ने भारतीय जनता पार्टी से व अमरजीत ने आजाद उम्मीदवार के तौर अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कलायत विधानसभा से रामपाल माजरा ने इनेलो पार्टी से अपना पर्चा भरा। कैथल विधानसभा से सुरेश कुमार ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त किए गए। सभी नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नामांकन स्थल की बैरिकेडिंग भी की गई है। जिला निवार्चन अधिकारी ने कहा 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्तूबर और मतगणना 8 अक्तूबर, 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होती है। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top