कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारसोई प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया क्योंकि वह निर्धारित समय पर बैठक में नहीं पहुंची थी। सेविकाओं ने कहा कि उन्हें 12:00 बजे बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन बबीता कुमारी दोपहर 2:00 बजे तक नहीं पहुंची और उन्हें अपमानित किया गया।
सेविकाओं ने कहा कि वे दूर-दूर से बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के देरी से आने के कारण उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
बबीता कुमारी ने कहा कि बैठक स्थगित कर दी गई थी क्योंकि प्रखंड सभागार भवन में अन्य विभाग की बैठक हो रही थी और आरोप बेबुनियाद हैं। लेकिन सेविकाओं ने कहा कि उन्हें पहले ही बैठक की जानकारी दी गई थी और उन्हें अपमानित किया गया है।
इस मामले में सेविकाओं ने जिला पदाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी और न्याय पाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह