CRIME

एनआरएचएम घोटाले के आरोपित सौरभ जैन खिलाफ ईडी/सीबीआई कोर्ट में चलेगा मुकदमा

एनआरएचएम घोटाले में आराेपित मुरादाबाद निवासी दवा कारोबारी सौरभ जैन

मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले में आराेपित मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी सौरभ जैन को सीबीआई ने 5 जनवरी 2012 को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। एनआरएचएम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को ईडी कोर्ट में फाइल पेश कर दी है। जिसके बाद जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद, पूर्व मंत्री व एनआरएचएम घोटाले के आरोपित बाबू सिंह कुशवाहा और मुरादाबाद के दवा कारोबारी सौरभ जैन के खिलाफ ईडी/सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चलेगा।

12 वर्ष पूर्व मुरादाबाद निवासी सौरभ के खिलाफ सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया था कि सौरभ ने अपने करीबियों के नाम से फर्म बनाकर एनआरएचएम घोटाला किया है। सीबीआई ने मुरादाबाद आकर जांच पड़ताल की थी। सौरभ जैन की मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में कई संपत्तियां हैं। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और सौरभ जैन विशेष सीबीआई कोर्ट में करोड़ों रुपये के एनआरएचएम घोटाले से जुड़े कई केसों में आरोपित हैं। एनआरएचएम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को ईडी कोर्ट फाइल पेश कर दी है। अदालत ने केस पर सुनवाई के लिए दोनों मामलों में 25 सितंबर की तिथि निर्धारित की है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top